कोटपूतली (ख़बराना डेस्क) महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान संपूर्ण भारतवर्ष मैं नवचेतना का शंखनाद किया जा रहा है। जिसमें शैक्षिण,सामाजिक,राजनैतिक,गतिविधियों को गतिप्रदान कि जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सैनी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार हुए
बिल्लूराम सैनी पुत्र छितरमल सैनी निवासी वार्ड 6 ढाणी ज्यादा वाली कोटपूतली को महात्मा फुले बिग्रेड जयपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष पद मनोनीत करता हू !आपसे आशा करते हैं। उन्होंने बताया कि आप अपनी कर्मठता,निडरता,एवं समपिँत भावना से संपूर्ण समाज को राजनैतिक,सामाजिक,शैक्षणिक,स्तर पर योगदान देकर समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे। बिल्लूराम सैनी इससे पहले तहसील अध्यक्ष व जिला संगठन मंत्री पद पर काम कर चुके है। इस अवसर पर राष्ट्राध्यक्ष रामसिंहसैनी,प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सैनी ,तहसील अध्यक्ष अजय कुमार सैनी ,उपाध्यक्ष प्रकाश तोदवाल,सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी ,उपाध्यक्ष रोहतास सैनी ,सचिव एडवोकेट योगेश सैनी ,एडवोकेट नवीन सैनी,नगर अध्यक्ष खेताराम सैनी,ओम प्रकाश सैनी,सैनी समाज के लोगों ने बधाई दी ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।