कोटपूतली/पावटा (बिल्लूराम सैनी) नारेहड़ा के विवेकानंद आदर्श विद्यालय के पूर्व छात्र ने विद्यालय का मॉडल बनाकर विद्यालय को भेंट किया। छात्र के हुनर को देख सब दंग रह गए। वेस्ट मैटेरियल से बनाए गए माडल की सभी ने सराहना की।
इस दौरान छात्र विकास जांगिड़ ने बताया कि मॉडल को बनाने में कॉर्ड बोर्ड व कलर मैटेरियल का प्रयोग किया गया है।विद्यालय के निदेशक रतन लाल सैनी ने छात्र के द्वारा बनाए गए माडल की सराहना करते हुए माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय जोशी ने कहा कि समाज में ऐसे अनेक छात्र हैं । जिनकी कला छिपी हुई है, इन विद्यार्थियों को तराशने की जरूरत है, जिससे ये अपने गांव का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर विजय कुमार शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद