खैरथल (ख़बराना डेस्क) लायंस क्लब खैरथल मंडी के सचिव लायन मनीष गर्ग व सह सचिव एडवोकेट लायन भानु प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार पूरे प्रांत में आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात व सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के सानिध्य में,किशनगड बास पुलिस उपाधीक्षक अतुल अग्रे के मुख्य आतिथ्य में व खैरथल थानाधिकारी भगवान सहाय की अध्यक्षता में हनुमान चौक खैरथल से किया गया।
रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देकर जागरुक करना है। उपाधीक्षक अतुल अग्रे ने कहा की लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में लायंस क्लब खैरथल मंडी आमजन के हितार्थ शानदार सेवा गतिविधि आयोजित कर रहा है।
थानाधिकारी भगवान सहाय ने कहा कि हम सड़क दुर्घटना में सभी की जान तो नहीं बचा सकते है लेकिन आमजनों को जागरूक कर म्रत्यु दर को जरूर कम कर सकते है।
इस अवसर पर जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहने थे उन 37 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांट कर हमेशा हेलमेट पहनने की समझाइश की गई।
बैनर लगाकर,यातायात व सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित पंपलेट बांटकर,ऊंट गाड़ी व ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये। वाहनों की हेड लाइट पर काले स्टीकर लगाए गए। जिन्होंने हेलमेट पहने थे उन्हें चाकलेट व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल,एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,लायन सुभाष गोयल,सीए लायन ललित गुप्ता,लायन पंकज शर्मा,लियो अध्यक्ष विपुल वलेचा व लियो सचिव नरेंद्र गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद