कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) मंगलवार को ग्राम पंचायत भालोजी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय दादुका में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में नितेन्द्र मानव , एडवोकेट मनोज चौधरी , सरपंच कृष्ण आर्य , ढएएड सुशील यादव , विक्रम लीडर आदि ने सरस्वती माता के आगे पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । मुख्य अतिथि जीवन बचाओ आंदोलन के संयोजक नितेंद्र मानव ने कहा की देश के सबसे प्रतिभाशाली बच्चे ग्रामीण परिवेश के इन सरकारी स्कूलों से ही निकलकर आगे पहुंचते है । ये बच्चे पढ़ लिखकर इस देश के भविष्य का निर्माण करेंगे । उन्होंने बच्चो को अच्छी पढ़ाई कर कामयाब बनने की सीख दी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता युवा रिवॉल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी एडवोकेट ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहा की आपके माता पिता की आंखों में आपको कामयाब देखने का सपना पल रहा है , आपको उन सपनों के लिए जीना है , उन उम्मीदों को पूरा करना है । यही आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए सब आपसे उम्मीद रखते है की इस स्कूल के बच्चे पढ़ लिखकर गांव व समाज का नाम रोशन करेंगे ।
भालोजी सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण आर्य , ढएएड सुशील यादव , युवा नेता विक्रम लीडर , पूर्व डेलीगेट मंजू देवी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश हासिवाल ने मंच संचालन किया । विद्यालय के सफल संचालन हेतु ग्रामवासियों ने अध्यापक ओमप्रकाश हासीवाल को माला पहनाकर आभार जताया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों , एवं पूर्व विद्यार्थियों तथा भामाशाओ का सम्मान किया गया । अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
बलवंत मीना , युवा रिवॉल्यूशन के संजय आर्य , श्यामसुंदर, ताराचंद , दाताराम आदि लोग उपस्थित थे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद