बहरोड़ (ख़बराना डेस्क) गोपाल सेवा संस्थान द्वारा गोपाल मंदिर बर्ड़ोद में एक निर्धन परिवार की दो असहाय बालिकाओ का कन्यादान किया गया।
प्रतिनिधि जिला पार्षद वार्ड नंबर 6 संजय यादव द्वारा दोनों कन्याओं को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए एवं उन्होंने इसे पुण्य कार्य कहते हुए सभी सहयोगियों का धन्यवाद अदा किया एवं भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने का वादा किया।
इनरव्हील क्लब बहरोड़ संरक्षक एवं संस्थापक अनुपमा शर्मा ने बताया कि हम सभी ने अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपयोगी वस्तुएं जैसे कि कपड़े, बर्तन, गहने आदि कन्या को उपहार स्वरूप प्रदान किए हैं! इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा, क्लब सचिव ललिता यादव, क्लब वरिष्ठ सदस्य गुड्डी अग्रवाल, नरेश, उदय सिंह, जगराम पंच,राजू पंच, श्रीराम पीटीआई, श्याम लाल सैनी मास्टर, महेंद्र चौधरी, संजय नांगलिया, मनजीत गोकुलपुर आदि उपस्थित रहे।
अंत में सचिव प्रेम प्रकाश द्वारा सभी ग्रामीण जनों एवं इनरव्हील क्लब सदस्यों का इस पुनीत कार्य में सदैव सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद