कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) स्थानीय केशवाना स्थित भाविक टेरीफैब एवं अल्ट्रा पॉलीकोट्स कंपनी द्वारा राजकीय बीडीएम अस्पताल नारेड़ा सीएचसी को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके अटेंडर के लिए म्यूजिक सिस्टम लगाए हैं। जिसमें आरती व भजन चलेंगे । जनरल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीएम अस्पताल व नारेहडा सीएचसी को ” सोच एक पहल” को लेकर म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं जिससे कि आने वाले कोरोना पेशेंट व उनके अटेंडर अपनी सोच को पॉजिटिव रखें। इसके अलावा केशवाना गोनेड़ा स्थित ग्रामीणों को जिनके पास रोजगार नहीं है उनको राशन किट भी दिए गए हैं जिससे कि लोग घरों से बाहर ना निकले ।
इसके अलावा पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क व बिस्किट के कार्टून का वितरण भी किया है । इसके अलावा कंपनी द्वारा जिन लोगों के पास रोजगार नहीं है उनको कंपनी द्वारा जब तक लोग डाउन चलेगा तब तक रोजगार दिया जाएगा एवं जिसके पास रहने खाने की सुविधा नहीं है उनको आवास व भोजन भी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा ।इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित एसडीएम सुनीता मीणा ,तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ,थानाधिकारी दिलीप सिंह बीडीएम पीएमओ चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन अश्वनी गोयल , डॉ राहुल शर्मा , ए एस आई शेरसिंह सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।