कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी) स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी में संचालित इंद्रा रशोई में पुलिस प्रशासन द्वारा पांच रसगुल्ले के पीपे भेट किए । पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई में एएसपी रामकुमार कस्वां द्वारा पांच डिब्बे रसगुल्ले भेंट किए । कसवा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही रसोई से खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं जिसमें लोगो में कुछ मिठास लेने के लिए यह एक छोटी सी प्रशाशन द्वारा पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी । इस अवसर पर डीवाईएसपी दिनेश यादव ,थानाधिकारी दिलीप सिंह, भामाशाह प्रदीप अग्रवाल ,कमल गुप्ता, अमित शर्मा, रमेश फूल वाले, इंदिरा रसोई मैनेजर नरेंद्र यादव, भगवानदास ऑपरेटर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।