मुंडावर ( संदीप यादव ) मुंडावर उपखण्ड के एक निजी स्थान पर अहीर रेजिमेंट को लेकर आज यादव समाज व सर्व समाज को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा में अहीर रेजिमेंट सघर्ष समिति के पदाधिकारी ने अपने अपने विचार रखे मुंडावर तहसील के आसपास गावो के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जनसभा में केडी यादव ,कविता मेजर ओपी यादव ,सरपंच संघ अध्यक्ष नीमराणा ,इंद्र यादव डॉ सलिनी यादव ,अरुण यादव पूर्व जयपुर होस्टल वार्डन ,महाविद्यालय सघर्ष समिति मुंडावर के अध्यक्ष सुरेश यादव बल्लुवास ,जिला पार्षद संदीप फोलादपुरिया , जिला पार्षद भीमराज यादव , जिला पार्षद ईश्वर यादव सहित आस पास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।