मुण्डावर (संदीप यादव) ,भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन की कडी में ही हरियाणा के खेडकी दौला हाइवे
टोल प्लाजा किनारे चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन करने की मुहिम के चलते मुण्डावर के एमएस कोमर्स कॉलेज परिसर में आयोजित सभा 6 मार्च को सांय 3 बजे निर्धारित की गई है।
मुण्डावर में आयोजित सभा मे स्थानीय लोागों को पहुंचने की अपील को लेकर बुधवार को समाजसेवी इन्द्र यादव के नेतृत्व में पहुंचे अहीर रेजिमेंट कार्यकतार्ओं ने सोड़ावास, कालूका, भिवाड़ा, भिवाड़ा बास, रामबास, नयागांव, मुंडियाखेडा, मुंडनवाडा, सेखावास व भीखावास ,श्योपुर,बल्लूवास, गोपीपुरा, मैनपुर बास, ततारपुर, ढेलावास सहित गांवों में जाकर पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र सौपते हुए सभा में पहुंचने की अपील की जा रही है।
अहीर रेजिमेंट हक है हमारा आंदोलन की मुहिम वे जुडे इन्द्र यादव व अन्य सदस्यों का कहना है कि देश पर आये संकट की घडी में हर क्षण वीर अहीरों द्वारा अपनी कुबार्नी देकर देश की रक्षा करने का इतिहास अहीरों का रहा है। देश की रक्षा के लिए कुबार्नी देने के प्रति अहीर समाज के रहे इतिहास के बावजूद भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बनने के चलते अपने हक को दबाया जा रहा है।
अन्य जातियों के नाम से बनी रेजिमेंट की भांति अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर देशभर में जारी आंदोलन के
सहारे केन्द्र सरकार को चेताने के प्रयास में ही हरियाणा के खेडकी दौला में आंदोलन किया जा रहा है।
आंदोलन के समर्थन में ही मुण्डावर में
भी आयोजित जन सभा को सफल बनाने के साथ सेना में अहीर रेजिमेंट हक है हमारा की अपील को समझाने पहुंचने वाले अगुवाओं को सुनने के
लिए सभा में पहुंचने की अपील की जा रही है। सभा की अपील करने पहुंचने वालों में समाजसेवी इन्द्र यादव, जेपी यादव, जयपाल यादव, रविन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव,जयपाल यादव, रूपेश वकील एमपीएस,भीमराज पार्षद, बजरंग यादव ,अजीत चौधरी,दिनेश मीणा सहित मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद