शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) शाहजहांपुर निवासी चंचल यादव पुत्री स्वर्गीय सुभाष यादव ने यूथ वूमेन पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीत कर अपने गांव एवं परिवार का नाम रोशन किया। वहीं मुकुल चौधरी पुत्र रमेश चौधरी निवासी फोलादपुर ने यूथ मैन पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है। हिमांशु गुप्ता पुत्र चंद्रकांत गुप्ता शाहजहांपुर व अरुण कुमार पुत्र हरिसिंह शाहजहांपुर चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। आयुष मीणा पुत्र नरेश कुमार मीणा तथा गौतम सैनी पुत्र महेश कुमार सैनी अच्छे प्रदर्शन के साथ अपना और अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया। द चैंपियन शूटिंग क्लब के संचालक लीलाराम चौधरी ने हमें बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। द चैंपियन शूटिंग क्लब के कोच चैतन्य चौधरी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को अच्छा मार्गदशन कर सभी को उनके लक्ष्य की प्राप्ति करने में सराहनीय कार्य किया है। गौरतलब है कि कोच चैतन्य चौधरी नेशनल शूटर का खिताब अपने नाम कर चुके है। राठ क्षेत्र के सोर्टर्स का जयपुर में दबदबा रहा। लगभग 600 शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें राजस्थान, हरियाणा ,राजस्थान पुलिस, आर्मी, हरियाणा पुलिस, पंजाब, गुजरात के शूटर्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।