सोड़ावास (पंडित पवन भारद्वाज) बुधवार को मुंडावर उपखंड की ग्राम पंचायत पीपली के गांव भिवाड़ा में पंचम विशाल भव्य ध्वज पद यात्रा का आयोजन किया गया। भिवाड़ा गांव से बाबा मनीराम धाम तक पचवी पद यात्रा बाबा की आकर्षक झांकी से बड़ी धूम धाम से निकली गई
आयोजन कर्ता _; युवा मित्र मण्डल भिवाडा के सदस्य नीरज जांगिड़, अजय यादव, विजय यादव, संदीप यादव, अमित यादव, ललित यादव चेतन भारद्वाज ,नवीन यादव, राकेश यादव, मंजीत, कृष्णा भारद्वाज चैन सिहं गौड प्रदीप,योगेश,राहुल विजय खाती, धर्मेद्र जांगिड़ एवं सभी युवा मित्र मंडल के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासीआज बाबा मनीराम का मेला हर्ष उल्लास से के साथ भरेगा जिस में कुश्ती का प्रोग्राम होगा कामडा 21हजार का होगा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद