शाहजहांपुर (ख़बराना डेस्क) कस्बे की पंचायती व्यवस्था एवं सरकारी योजनाओं के अवलोकानार्थ जयपुर के आॅफिसर ट्रेनिंग सेन्टर से प्रशिक्षु आरएएस का दल मंगलवार को ग्राम पंचायत पहुंचा। प्रशिक्षु आरएएस गरिमा शर्मा, अंगद शर्मा, राजेन्द्र कुमार, नितेश कुमार, हिमानी एवं श्वेता ने ग्राम पंचायत पहुंच नरेगा कार्य, शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास, कस्बे के पुरातन महत्व, कस्बे की जल व वर्षा जल निकासी सहित कचरा निस्तारण एवं चुनाव व्यवस्था की जानकारी ली। दल का ग्राम सरपंच वीरमती यादव, ग्राम सचिव रवि कुमार, पटवारी विकास यादव, ग्राम विकास अधिकारी अलका मीणा द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, पत्थर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष ऋषि यादव, उपेन्द्र जोशी, पूर्व सरपंच हरकेश धानक, नारेहडा विकास समिति के विरेन्द्र चौहान तातु, उपसरपंच कर्णसिहं मीणा, एडवोकेट समीर यादव सहित बड़ी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।