कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) शहर के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में सी.ओ. भवानी सिंह द्वारा एनसीसी कैडेटस की गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कैडेट्स को परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन करते हुए एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि कैडेट्स को अनुशासित रहकर विपरित परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना लक्ष्य एवं कार्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ. रेणु माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया। लेफ्टिनेन्ट डॉ. बी.एल राठी ने एनसीसी ईकाइ की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए निरीक्षण कार्य करवाया।
निरीक्षण के दौरान कर्नल भवानी सिंह के साथ सूबेदार रामनिवास, कपिन्द्र सिंह व हवलदार मदन लाल भी मौजूद रहे। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रभात शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. आर. पी.गुर्जर, डॉ. मधु नागर, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. आर. के लाटा, प्रो. सुरेश कुमार यादव, डॉ. शीशराम यादव, अविनाश शर्मा एवं एनसीसी कैडेटस उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।