कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के आवाहन पर कोटपूतली में पशु चिकित्सा कर्मचारियों की लंबित 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु शासन सचिव पशुपालन विभाग द्वारा संघ के साथ वार्ता पश्चात बैठक कार्रवाई के प्रस्ताव से असंतुष्ट पशु चिकित्सा कर्मचारियों ने प्रस्ताव की होली जलाकर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध व्यक्त किया। संघ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संजय सैनी ने बताया कि वर्तमान सरकार का गठन हुए 3 वर्ष पूर्ण हो गए लेकिन पशुपालन विभाग के कर्मचारियों से पशुपालन मंत्री व शासन सचिव ने आधिकारिक रूप से एक बार भी संघ की न्यायोचित मांगों के निराकरण हेतु वार्ता नहीं की।
जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। आंदोलन के इसी चरण में 24 फरवरी को जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि फिर भी हमारी न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 28 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष अजय सैनी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे।
इस दौरान पशु चिकित्सा सहायक रोहिताश सैनी, पशुधन सहायक ओमप्रकाश यादव, अजीत चौधरी, सुभाष गुर्जर, मोतीलाल सोनी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद