बहरोड़ (ख़बराना डेस्क) मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान सरोज बस्तीराम यादव की अध्यक्षता में सरपंचगण एवं सचिवों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायतो के नाम पेयजल विद्युत बिलों के भुगतान को लेकर एवं जनता जल मिशन की समीक्षा पर गंभीर चर्चा की गई । वहीं ग्राम अनंतपुरा मैं केंद्रीय विद्यालय खुलवाए जाने की प्रक्रिया को गति देने पर विचार किया गया ।
इस मीटिंग में विकास अधिकारी केवल कृष्ण मांड्या तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पी डी सैनी एवं सहायक अभियंता उपाध्याय तथा जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राम किशोर यादव उपस्थित थे, जिन्होंने सभी सरपंच साहिबान को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।
बैठक में सरपंच सुरेश भेड़ी, सुनील मेघवाल, वेद कृष्णा नंगलखोडिया, पूजा निमोरिया, सरपंच जटगावड़ा, अशोक यादव ढुडारिया, कृष्ण मीणा बसई, जगराम सरपंच खोहर, उदयसिंह जागीरदार रामफल गुर्जर कंवर सिंह खोहरी रामअवतार हमीरपुर कपिल बुढवाल मनोज कारोड़ा नगेंद्र सरपंच काकरदोपा मीनाक्षी मीणा अनिल अनिल मीणा गुती, संदीप जागुवास, अशोक यादव गादोज, जगदीश यादव भगवाड़ी, जोगेंद्र सरपंच गंडाला छोटे लाल सरपंच मामन सिंह कोहराना जसवंत यादव रामसिंहपुरा सरपंच धर्मा सरपंच दुघेड़ा सहित समस्त सरपंच एवं सचिवगण मौजूद थे ।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राम किशोर यादव ने कहां की जनता जल मिशन योजना के नलकूप पाइप लाइन की एनओसी एवं उउ तभी जारी की जाएगी जब पाइप लाइन से तोड़ी गई सभी सड़कें का पुनर्निर्माण कर दिया जाएगा तथा सरपंच गण का उउ प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा तो ही भुगतान किया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने सभी विद्युत लाइनमैन सीसीए को पाबंद किया कि ग्राम पंचायत की मीटिंग में उपस्थित रहेंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद