कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के समीपवर्ती पवाना अहीर में प्रशासन की मिलीभगत से बेखौफ अवैध खनन के चलते वहां रह रहे ग्रामीणों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस संबन्ध में ग्रामीण एकत्रित होकर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुँच एसडीएम को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों का कहना है कि पवाना अहीर की खनन में अधिक मात्रा में बारूद डालकर ब्लास्ट किया जाता है।
तेज ब्लास्ट होने के चलते पत्थरों के टुकडे उनके घरों तक पहुँच जाते है। ऐसे में घरों में मौजूद बच्चों के पत्थर लगने का हमेशा अन्देशा बना रहता है। जिस पर इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को जल्दी से जल्दी कार्रवाई कर पावना अहीर में चल रहे अवैध खनन को रोकने मांग की है।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि हो रहे अवैध खनन में प्रशासन की मिलीभगत है। जिससे अवैध माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।