शाहजहांपुर (केडीसी) आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कॉग्रेस एससी प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जाने वाले ऐसी दलित महिलाएं जिन्होंने अपने दम पर अपना मुकाम बनाया हो को सम्मानित करने के कार्यक्रम को लेकर कस्बे के रमाडा होटल मे बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता कॉग्रेस एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने की। बैठक मे राजस्थान प्रदेश के उपखण्ड स्तर पर ऐसी महिलाओं के चयन को लेकर कार्यकारिणी गठन करने, शिक्षा,खेल, समाजसेवा, कलां वर्ग मे अलग अलग नामांकन कर उनकी सूची बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
लिलोठिया का प्रदेश स्तर पर इंटक के राष्ट्रीय सचिव रहे एवं ऑरियण्टल एडूमेड ग्रुप के चेयरमैन संजय शर्मा द्वारा माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर करोल बाग अध्यक्ष संजय कुमार नीरज, सतीश गुलिया, हरवंश, पूर्व सरपंच रामकिशन शर्मा, शिक्षाविद् मनराज गुलिया, भागचंद चौधरी, कुलदीप सैनी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।