कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) सेवा भारती समिति द्वारा आज माघ शुक्ल पूर्णिमा को तृतीय श्री राम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में सनातन हिन्दू धर्म की चार जाति के पांच जोड़ों का विवाह सम्मेलन हिन्दू रीति से सम्पन्न हुआ।
दुल्हो की बिदोरी बड़ के बालाजी से घोड़ी पर गाजे बाजे के साथ मुख्य बाजार में से होते हुए विद्या मंदिर पहुंची जहां तोरण मारने के बाद विशाल सभागार में पूज्य संत मंगलदास महाराज के आशीर्वाद के साथ वरमाला का कार्यक्रम हुआ। मूलचंद सोनी क्षेत्र संगठन मंत्री ने सेवा भारती का कार्य व उद्देश्य के साथ वर्तमान समय में सादगी के साथ समरसता का संदेश देने वाले इस सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्ता के बारें में बताया।
कार्यक्रम में विवाह आयोजन समिति के समस्त कार्यकर्ता गण,जिला समिति तथा कोटपूतली के प्रबुद्धजन ,सेवा भारती महिला मण्डल की कार्यकर्ता, क्षेत्र सह मंत्री महेंद्र भारती , प्रांत मंत्री गिरधारी लाल , सह प्रांत मंत्री महेश गोयल , प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।