कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राजस्थान पेंशनर समाज शाखा कोटपूतली व जिला निर्माण समग्र विकास समिति की ओर से कोटपूतली को इसी सत्र में जिला बनाने की घोषणा करने के लिए महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया गया। कोटपूतली को जिला बनाने की मांग 1953 से जा रही है। कोटपूतली जिला निर्माण की सभी शर्तें पूरी रखता है। जिला निर्माण गठित अब तक की सभी समितियों ने अभिशषा की है परंतु कोटपूतली जिला अब तक नहीं बन सका है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,सीपी जोशी, सचिन पायलट एव राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सहित मंत्री शकुंतला रावत को पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इन सभी के द्वारा कोटपूतली को शीघ्र जिला बनाए जाने का कोटपूतली की जनता को आश्वासन दिया हुआ। इस मौके पर हीरालाल भूषण ,रामचंद्र जांगिड़, श्योराम गुर्जर, रिछपाल यादव,मदनलाल जांगिड़,जगदीश सिंह तवर ओम प्रकाश राम अवतार शर्मा आदि उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।
राष्ट्रीय प्रधान पद का चुनाव 2 जनवरी को