सोड़ावास (पंडित पवन भारद्वाज) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आई पी एस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा, महावीर सिंह वक्ता अधिकारी नीमराणा के निकटतम सुपर वीजन में मुंडावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने मिशन 100 के तहत बदमाश एवं संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकू स्वामी पुत्र मुकेश कुमार स्वामी निवासी स्वामियों की ढाणी करनिकोट, उम्र 22 वर्ष को एक देसी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार सहित करनिकोट और माजरी भांडा को जाने वाले रास्ते पर घूम रहा है जो किसी वारदात को अंजाम दे सकता है । सूचना मिलते ही थाना अधिकारी पुलिस थाना मुंडावर के नेतृत्व में विशेष टीम में लक्ष्मीकांत शर्मा थानाधिकारी मुंडावर, राजपाल चौधरी सोडावास चौकी प्रभारी, पवन कुमार, प्रीतम कुमार, संदीप , जोगिंदर द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी रिंकू स्वामी पुत्र मुकेश कुमार स्वामी निवासी स्वामियों की ढाणी करनिकोट को एक देसी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया । आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही हैं।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।