अलवर ( दीक्षित कुमार) नेहरू उद्यान इस समय दुर्दशा का शिकार हो गया है। नेहरू उद्यान समिति के पदाधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करा दिया गया। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, कोई अधिकारी कर्मचारी इस और ध्यान देने को नहीं है।
वही पार्क में गंदगी का अंबार भरा हुआ है, दीवारे टूटी हुई, झूले टूटे हुए है। यूआईटी ने तो शौचालय तो बनवा दिया है
लेकिन अंदर जाने के बाद गंदगी का आलम देखने को मिलता है। दीवारों पर यूआईटी कर्मचारी व अधिकारी महिला पुरुष शौचालय अंकित कराना भूल ही गए।
इस बारे में आमजन ने कई बार नगर विकास न्यास को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बाहर रेहडी वालों पर भी पनीर डिस्पोजल आइटम पर कार्यवाही करवाने की मांग की है।
आखिर देखने का विषय यह रहेगा कि नेहरू उद्यान की कब सुधरेगी दुर्दशा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद