कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित राजकीय श्री चिरंजीलाल सैनी उच्च प्राथमिक विधालय भूतेश्वर में शनिवार को मुक्ति लाल मोदी स्मृति संस्थान के संरक्षक व भामाशाह एड. अशोक कुमार बंसल की ओर से 79 बालक-बालिकाओं को जुते-मौजे वितरित किये गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने कहा कि शिक्षा व खेल ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते है।
इसलिए भामाशाहों को सामाजिक कार्यो में बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि के रूप में हँस बीएड कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता भामाशाह व सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष बिड़दीचंद सैनी ने की। प्रधानाध्यापक व स्टॉफ सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद