अलवर (दीक्षित कुमार) नगर परिषद अलवर में शनिवार को बोर्ड की बैठक हुई। करीब 149 करोड़ रुपए का बजट केवल 8 मिनट में पास हो गया। असल में विपक्ष के रूप में भाजपा के पार्षद बैठक में ही भाग लेने नहीं आए।
बजट पर चर्चा तक नहीं हुई और सभी पार्षदों ने हाथ ऊपर कर बजट पास करने की मंजूरी दीबैठक में करीब कांग्रेस व निर्दलीय 33 पार्षद मौजूद थे।
बजट का प्रस्ताव रखते ही सदन के पार्षदों ने पास-पास की आवाज आना शुरू हो गई।
कुछ ही मिनट में बजट पास मान लिया गया। सभापति मुकेश सारवान ने कहा कि इस बार करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक का बजट पास हुआ है। जो पिछले साल की तुलना में करीब 40 करोड़ रुपए ज्यादा है।
सब वार्डों में बराबर विकास कार्य कराए जाएंगे। कहीं अधिक काम की जरूरत है तो वहां भी विकास होगा।पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मीणा ने कहा कि अलवर शहर में सफाई का काम पहले से बेहतर होने लगा है।
कई अन्य कामकाज भी अच्छे हुए हैं। हर वार्ड में एनआईटी लगी हैं। कुछ वार्डों में काम अधिक व कुछ में ज्यादा होते रहे हैं। जरूरत के अनुसाार ही विकास के काम होते रहे हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद