कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) स्थानीय थाना पुलिस ने कस्बे में लगभग चार माह पूर्व एक व्यापारी के साथ फायरिंग कर लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए घटनाक्रम के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 9 अक्टुबर 2021 की देर रात्रि को कस्बे के अग्रसेन कॉलोनी निवासी बृजलाल गुप्ता अपने मुनीम बाबूलाल पुत्र बनवारी लाल सैनी के साथ दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर पीडि़त से नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। बैग में करीब 25 हजार रूपयों की नकदी, दुकान के दस्तावेज व चाबियां थे। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। वहीं बंदुक के खाली कारतुस भी बरामद किये थे। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी विधा प्रकाश व डीएसपी संध्या यादव के सुपरविजन एवं एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन हुआ। एसआई जयप्रकाश की अगुवाई में हैड कानि. जयराम, कानि. मुकेश, विजयपाल व लोकेश की टीम ने घटनाक्रम की निरन्तर जाँच करते हुए मुख्य अभियुक्त महेश (26) पुत्र हुकुम चंद गुर्जर निवासी ग्राम मुगलपुर, थाना हरसौरा, जिला अलवर को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया है। घटनाक्रम की अन्य जानकारियों व शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त महेश से पुछताछ जारी है।
एक दर्जन संगीन वारदातों के मामले है दर्ज :- मुख्य अभियुक्त महेश गुर्जर पर अलवर के थाना हरसौरा, किशनगढ़बास, अलवर कोतवाली, नीमराणा, बानसूर व जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली एवं सीकर के पाटन में मारपीट, चोरी, लूट, अवैध हथियार, एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न गंभीर मामलों के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। जिसमें ज्यादातर में चालान भी हो चुका है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।