शाहजहांपुर (केडीसी) क्षेत्र के गांव हुलमाणाकलां मे नरेगा के तहत चल रहे जोहड खुदाई के कार्य को अतिक्रमणकारियों द्वारा रोकने एवं मेट के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश मे आया है।मामले को लेकर मेट नितेश कुमार ने बताया की मंगलवार को हुलमाणाकलां के कदमा वाले जोहड पर नरेगा के तहत खुदाई का कार्य होना था। श्रमिक मौके पर आकर खुदाई करने लग गये थे। इसी दौरान जोहड पर काबिज कुछ अतिक्रमी मौके पर आ गये एवं कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान अतिक्रमियों ने मेट एवं श्रमिकों से बदसलूकी करते हुऐ मारपीट करने की कोशिश भी की।
मेट नितेश कुमार ने बताया की हुलमाणाकलां के जोहड पर दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जगह-जगह कूडी एवं पक्के निर्माण कर जोहड तक आने वाली वर्षा जल को भी अवरुद्ध कर दिया है। मामले से अनेकों बार प्रशासन को अवगत करवाया है लेकिन मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है।
इस संदर्भ मे ग्राम सरपंच कीरण बाला ने बताया की उन्हें मेट एवं सचिव से जानकारी मिली है लेकिन पूरी बात नहीं पता। बुधवार को मौके पर जाकर मामले की जांच करते हुऐ दोषियों के खिलाफ राज कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज करवाने की बात कही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद