अलवर (दीक्षित कुमार) शहर स्थित जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।
भाजपा पार्टी के नेताओं ने बताया कि रीट की परीक्षा में हुई धांधली एवं जयपुर में भाजपा के युवा कार्यकतार्ओं पर लाठीचार्ज व हजारों की संख्या में छात्रों का भविष्य अंधकार में है।
रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ कोटा में गाड़ी पर पथराव होना बहुत गलत हुआ है।
जिसकी निंदा करते हैं। कांग्रेस के मंत्री और प्रशासन के इशारे पर यह सब कुछ हुआ है। जिन लोगों ने पथराव किया है, उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए।
वहीं पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा पर आरोप लगाते हुए कहां कि बच्चों के साथ खिलवाड़ हुआ है, उनके भविष्य को खराब किया है। डोटासरा के मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने सभी चाहतों को नौकरी दे दी है।
ऐसे में हम सीधा निशाना कांग्रेस के नेताओं के ऊपर और मंत्रियों को पर डालते हैं, जो भी हमला हुआ है वह मंत्री और नेताओं के इशारे पर हुआ है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद