अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर जन आंदोलन की ओर से मंगलवार को अलवर जिले में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
वही जन आंदोलन के संयोजक राजेश कृष्ण सिद्ध ने बताया कि जल संसाधन विभाग बारा वियर के मामले में गंभीर नही है। विभाग द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है।
मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि बारा वियर के अलवर ओर भरतपुर चैनल पर गेट लगाने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर गठित राजस्थान रिवर वाटर बेसिन बोर्ड की रिपोर्ट ओर जल संसाधन विभाग के उप सचिव की ओर से जारी निर्देश पर कार्यवाही नही होने पर एक मार्च से उपवास शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर सौंपते समय राजेश कृष्ण सिद्ध,रोहित शर्मा, अनूप दायमागफूर खान,कमलकांत शर्मा,सूरजमल शीशराम,जावेद खान,आदि सदस्य उपस्थित रहें।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।