ख़बराना डेस्क। रीट पेपर लीक मामले को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार छात्रों के विरोध के चलते गहलोत सरकार ने 07 मई सोमवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) लेवल 2 निरस्त करने की घोषणा कर दी है। एसओजी जाँच में लेवल-2 पेपर लीक होना पाया गया है। पुलिस द्वारा कई लोगो को गिरफ्तार कर जाँच की जा रही है।
अब 62 हजार पदों पर होगी रीट लेवल-2 परीक्षा
सीएम गहलोत ने रीट परीक्षा 2021 को निरस्त करते हुए कहा कि अब रीट परीक्षा 2022 में 30 हजार नये पदों पर भर्ती होगी। अब कुल 62 हजार पदों पर भर्ती होगी। जिससे मई में होने वाली परीक्षा भी एक महिने लेट हो सकती है। वहीं परीक्षा अब दो स्तर से होगी। रीट परीक्षा के लिए विधानसभा में नये कडे कानून लेकर आयेंगे।
पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष कर रहा था लगातार विरोध
रीट 2021 पेपर लीक को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार विरोध कर रहा था। राज्य में कई जगहों पर रीट अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में परीक्षा में हुई धांधली के के चलते सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं विद्यार्थी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।
कई लोगो की हो चुकी है गिरफ्तारी…
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक के मामले में राजस्थान पुलिस ने अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए हुए आरोपियों के सम्पर्क में है। पेपर लीक मामले में छात्रों का होना पता चला है।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।