नीमराना (केडीसी) ईलाइट आर्चरी एकेडमी मे आॅरियण्टल एडूमेड ग्रुप के तत्वावधान मे चल रहे सात दिवसीय शीतकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को राजस्थान तीरंदाजी संघ के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य मे समापन हुआ। प्रशिक्षित खिलाडियों ने समापन अवसर पर कोच सोमेश शर्मा एवं जूनियर कोच राकेश कुमार के निर्देशन मे शिविर मे सीखे गये इण्डियन, रिकर्व एवं कम्पाउण्ड धनुष का प्रदर्शन करते हुऐ 50 एवं 70 मीटर की दूरी पर रखे टारगेट पर निशाने साधे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आॅरियण्टल एडूमेड कम्पनी निदेशक संजीव गौड थे। इस अवसर पर सचिन जोशी, शुभम जांगिड़ आयुष शर्मा,अश्वनी कुमार, हर्ष कुमार, पवन जांगिड, देव गुप्ता, रवि लखेरा, कुलदीप सैनी, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।