कोटपूतली (बिल्लूराम सेनी ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सांगटेड़ा स्थित पीला जोहड़ तालाब में करीब तीन दिनों से लगातार मछलियों की मृत्यु हो रही है। सांगटेड़ा सरपंच सोनू चौधरी ने बताया कि पीला जोहड़ तालाब में पिछले कुछ दिनों से हजारों की संख्या में मछलियां मर रही है।
इसको लेकर सरपंच चौधरी ने सभी श्रद्धालुओं से आगामी 15 फरवरी तक तालाब में आटा या किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री ना डालने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सांगटेड़ा स्थित पीला जोहड़ मंदिर एक धार्मिक स्थल हैं। जिसे बालाजी के स्थान के नाम से भी जाना जाता है।
यहां दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है। पीला जोहड़ मंदिर में एक तालाब भी स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में स्नान करने से पिलिया नामक रोग नष्ट हो जाता हैं। इस तालाब में हजारों मछलिया रहती है जिन्हें श्रद्धालु आटा डालते है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद