कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर शनिवार को ग्राम अमाई में उपप्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट राजेन्द्र रहीसा व एडवोकेट मुकेश चनेजा की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। जहाँ फाईनल मैच में ग्राम खड़ब की टीम ने कल्याणपुरा खुर्द की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।
विजेता व उपविजेता टीम को आयोजकों की ओर से पुरूस्कृत किया गया। इससे पूर्व भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल ने उद्घाटन समारोह में आयोजकों को धन्यवाद् देते हुए कहा कि कर्नल राठौड़ जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ खिलाड़ी भी है।
उन्होंने जयपुर ग्रामीण में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्य किये है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढने का अवसर मिलता है तथा भाईचारा बढता है।
इससे पूर्व आयोजकों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संचालन अशोक घांघल ने किया तथा मैच रैफरी भूपसिंह गुर्जर रहे। इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री यादराम जांगल, अशोक रावत, मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, इंजी. सुभाष घोघड़, एड. रमेश रावत, एड. बजरंग लाल शर्मा, एड. राजाराम कसाना, सरपंच लीलाराम गुर्जर, हंसराज कसाना, एड. महेश रहीसा, पं.स.स. प्रतिनिधि सुधीर यादव, एड. चेतराम रावत, एड. उदयसिंह तँवर, जितेन्द्र सिंह, मिथुन कसाना, राकेश कसाना, सुरेश नकाला, पन्नाराम कसाना, नरेश मेहरा, विक्रम रहीसा, रामजीलाल पंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।