अलवर (दीक्षित कुमार) अखिल भारतीय परिषद विद्यार्थी की तरफ से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
बाबू शोभाराम कला कॉलेज अलवर से यह रैली रवाना होकर जेल के चौराहे और सभी बाजारों से होते हुए निकाली गई। इस रैली का संदेश है
यह कि जो बाबा साहब अंबेडकर एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे, उन्होंने अपने देश को बचाने के लिए कई बलिदान दिए अगर बाबा साहब अंबेडकर नहीं होते तो हमारे देश को खा जाते और
अंग्रेजों से उन्होंने लड़ाई लड़ी, बाबा साहब अंबेडकर ने अंग्रेजों को करारा जवाब दिया नहीं तो आज हम आजाद नहीं होते और अंग्रेजों की गुलामी कर रहे होते इसलिए संदेश देने के लिए यह तिरंगा रैली अखिल भारतीय परिषद विद्यार्थी की तरफ से आज 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस तिरंगा यात्रा के रूप में मनाया गया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।