अलवर (दीक्षित कुमार ) शहर के सेक्टर 3 के सामने से सड़क सीधी जा रही है जयपुर रोड की तरफ उस सड़क का हाल बेहाल है।
बड़े-बड़े गड्ढे जगह-जगह हुए पड़े हैं छोटे बच्चे जो स्कूल और कोचिंग जाते हैं उनको इन गड्ढे का सामना करना पड़ता है ।
जबकि यह रोड जयपुर रोड से जुड़ाव है। यह सड़क सीधी जयपुर की तरफ जाती है।
यहां के जो गाड़ियों में राहगीर गुजरते हैं कई बार उनकी भी इस गड्ढे में दुर्घटना हो गई है। ऐसे में सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है ।
छोटे-छोटे बच्चे इन सड़क पर खेलते भी है और इसी रास्ते से स्कूल और ट्यूशन जाते हैं।
ऐसे में सरकार को इस तरफ जल्दी ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित रहे और दुकानदार और राहगीर वहां के रहने वाले वाशिंदे भी सुरक्षित रह सके।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।