अलवर (दीक्षित कुमार) सघर्ष समिति के आह्वान पर अलवर बन्द का दिखा असर
अलवर मूक बधिर बालिका के साथ हुई घृणित घटना और पुलिस प्रशासन के द्वारा बार बार बयान बदलने के खिलाफ व्यापार संघ, सभी संगठन, अधिवक्तागण और सर्व समाज संघर्ष समिति की ओर से सम्पूर्ण अलवर बन्द के ऐलान के बाद शनिवार को सम्पूर्ण पूरी तरह बन्द नजर आया।
संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि पुलिस प्रशासन बार बार बयान बदलते हुए जाॅच को गलत दिशा में ले जा रही है और अब तो पुलिस ने घटना स्थल से सबूत भी मिटा दिये हैं।
घटना स्थल पर ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे ये कहा जा सकता है कि एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस प्रशासन के द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है।
हम राज्यपाल और राष्ट्रपति तक ये बात पहूॅचाना चाहते हैं कि इसकी सीबीआई से जाॅच करवाई जाये।
अगर एक्सीडेंट है तो उसको पकड़ना चाहिए और बलात्कार हुआ है तो बलात्कारियों को सजा दिलवाई जाये।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।