कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) पनियाला पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक ब्लार्डंन्ड मर्डर का पुलिस द्वारा 24 घण्टे में पदार्फाश करते हुए एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर ग्रामीण एस.पी. मनीष अग्रवाल (आईपीएस) ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम पनियाला के पास देवनारायण मंदिर से पूर्व सरसों के एक खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की शनाख्तगी एवं उक्त हत्या का पदार्फाश करने हेतु एएसपी नवाब खान के सुपरविजन में सरूण्ड एसएचओ दिलीप सिंह, प्रागपुरा एसएचओ हवासिंह व पनियाला एसएचओ इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में शंकरलाल सिंधू, मदनलाल, देवेन्द्र, सत्यवीर सिंह, अमरसिंह, विक्रम, ओमप्रकाश व महेन्द्र आदि की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो को संकलित कर मौके पर एफएसएल मोबाईल टीम व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाये गए। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। वहीं होटल, ढ़ाबों व शराब ठेकों से जानकारी एकत्रित करने पर सामने आया कि मृतक गिराज के साथ घटना के दिन दौलतराम गुर्जर निवासी पनियाला व अन्य को देखा गया था। दौलतराम की तलाश की गई तो दौलतराम घर से गायब मिला। इस पर दौलतराम व अन्य मुलजिमानों की तलाश के भरसक प्रयास किये गये। जिस पर मुल्जिम दौलतराम ग्राम पनियाला में छुपा हुआ मिला। जिससे गहनता से अनुसंधान करने पर उसने अन्य साथियो के साथ मिलकर गिराज की हत्या करना कबूल किया। जिस पर पुलिस द्वारा दौलतराम पुत्र रामकरण जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी पनियाला जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपियान की तलाश जारी है। साथ ही मुल्जिम ने मृतक की हत्या क्यों की इसको लेकर भी अनुसंधान जारी है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ग्राम पनियाला में देवनारायण मंदिर के पास लिखमा होटल के पिछे सरसों के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली थी। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर मामला पृथम दृष्ट्या हत्या का होना पाया गया था। इस पर आसपास के लोगों से मृतक की शनाख्तगी करने पर हनुमान पुत्र रामशरण गुर्जर निवासी पनियाला ने उक्त शव अपने छोटे भाई गिराज का होना बताया। साथ ही इस सम्बंध में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना की अगुवाई में बुधवार तडके पनियाला थाने का घेराव कर घटनाक्रम के जल्द से जल्द खुलासे व मुल्जिमों की गिरफ्तारी की मांग भी की। एसपी द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद