अलवर ( दीक्षित कुमार ) अलवर के वार्ड नम्बर 18 में पिछले एक साल से परेशान वार्ड वासी पानी की समस्या को लेकर बुधवार को वाटर बॉक्स पहूॅचे जहाॅ अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग की।
वार्ड वासी निर्मल जैन ने बताया के वार्ड नम्बर 18 में लुख्ती का कुआं, हकीम जी की गली, मीणा की गली में पिछले एक साल से पानी की समस्या बनी हुई है।
वार्डवासी निजी टैंकरों से पानी खरीदकर पी रहे हैं। आज वाटर बाॅक्स अधिकारी ने जल्दी की समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
अगर जल्दी समधान नहीं होता है तो आगे कार्यवाही करेंगे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।