मुंडावर। क्षेत्र के गांव सियाखोह में मकर संक्रान्ति के अवसर पर बाबा कैर वाला क्लब द्वारा चौथी कबङडी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्घाटन समाजसेवी इंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। विशिष्ट अतिथि जयपाल यादव मऊ , युवा नेता धर्मेन्द्र यादव, भाजयुमो जिला मंत्री चेतन तनवानी, युवा उद्योगपति रवि जसवानी एवं रविंद्र यादव थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंद्र यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुऐ खेल को खेल की भावना से खेलने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर संदीप यादव , नीतू यादव, मिंटू यादव, धारा सिंह , सुभाष , रविंद्र यादव ,विजय सिंह, इंद्रजीत यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।