अलवर ( दीक्षित कुमार) अलवर मंगलवार की शाम को एक मूक बधिर नाबालिक बालिका के साथ हुए जघण्य धटनाकाण्ड को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर
भारतीय महिला मोर्चा की ओर से गुरूवार को अलवर नंगली सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर आक्रोस व्यक्त किया।
महिला मौर्चा की उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गृहमंत्री हैं लेकिन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी अपराधी पकड़ से दूर हैं।
राजस्थान के अलवर में इस घटना से कलंकित कोई घटना नहीं हुई होगी। जिस तरह दिल्ली में निर्भया के साथ हुआ था वैसी घटना अलवर में एक मूक बधिर बालिका के साथ हुआ है।
राजस्थान में अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं। राजस्थान की वह धरती जो महिला की सुरक्षा के लिए नम्बर एक पर रही है।
आपने राजस्थान को बलात्कार में नम्बर वन बना दिया है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।