अलवर (दीक्षित कुमार ) मूूक बधिर नाबालिग के साथ हुए दुस्कर्म के मामले को गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को एफएसएल टीम और पुलिस आई जी सहित आला अधिकारी जाॅच के लिए मौके पर पहूॅचे और मौका मुआयना के साथ जाॅच में जुटे हुए हैं।
जयपुर रेंज आईजी शौत्री ने बताया कि ये मामला गम्भीर है उसी गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लगातार मौके पर हैं।
ये घटना पुलिस के लिए ही नहीं पूरे समाज को झकझोर देने वाली घटना है। सबसे पहले बच्ची का स्पेशल टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
उम्मीद है कि बच्ची का ईलाज भी ठीक तरीके से हो और जल्दी से जल्दी इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उसको गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। बहुत सारी इन्वैस्टीगेशन के पार्ट हैं।
जिनको मीडिया के सामने लाना उचित नहीं है। जल्दी ही उचित समय आने पर सब कुछ बता दिया जायेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि बच्ची बोल नहीं पाती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्दी ही जिम्मेदार को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हम अपनी तरफ से भी, राज्य सरकार की तरफ से भी, जिला स्तर पर भी, बीट स्तर भी सभी तरह से प्रयास कर रहें हैं।
पुलिस का तो निरंतर प्रयास है लेकिन सौचने की बात ये है कि समाज इस तरह के लोगों को कैसे सुधार करे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।