अलवर (दीक्षित कुमार) तिजारा रोडवेज डिपो में एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आॅपरेशन रोडवेज बस प्रबंधक संचालन दीपचन्द सांखला को पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है , एसीबी एएसपी विजय सिंह ने बताया परिवादी लक्ष्मण सिंह जो तिजारा डिपो में कार्यरत है उसने 9 जनवरी को शिकायत दी थी कि उसकी छुट्टियों के समावेश व लंबे रुट पर ड्यूटी नही लगाने की एवज में प्रबंधक संचालन दीपचंद सांखला द्वारा 6 हजार की रिश्वत मांगी जा रही।
जिसकी एवज में एक हजार रु दे चुका है । इस मामले में सत्यापन कराने के बाद परिवादी को शेष 5 हजार रु की रिश्वत की राशि के साथ भेजा गया ।
और परिवादी द्वारा आरोपी को रिश्वत की राशि देते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया इस दौरान आरोपी ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन पहले से मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।