अलवर (दीक्षित कुमार ) नीमराना थाना क्षेत्र अंतर्गत कायसा गांव में अज्ञात लोग शुक्रवार देर शाम को लगभग 7 से 8 बजे के बीच में घर में सो रहे युवक शुभम पुत्र अनिल मारी गोली मारकर फरार हो गये।
गम्भीर रूप से घायल युवक को नारनौल के विजय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहाॅ उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहूॅची नीमराना थाना पुलिस मामले की जाॅच में जुट गई है।
लोगों के बताये अनुसार शुभम बीए में पढने वाला छात्र है वह किसी गैंग से संपर्क नहीं करता था।
फिलहाल नीमराना थाना पुलिस मामले की जाॅच में जुट गई है। घायल शुभम का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।