अलवर (दीक्षित कुमार ) अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में सभी थाना अधिकारियों, सीओ, एडीशनल एसपी के साथ मंथन हेतु इस साल की पहली बैठक का आयोजन किया गया। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बैठक में अधिकारियों के साथ मंथन किया गया कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से पुलिस के लिए 7 प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं।
उन प्राथमिकताओं पर हमारा क्या रोड़मेप होगा, कैस हम उनका क्रियान्वयन करेंगे और साथ ही साथ संगठित अपराध, साईबर अपराध, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने पर हम मंथन करेंगे। अलवर में झुठे अपराध अधिक करवाये जाते हैं उनके खिलाफ भी हम कार्यवाही पर मंथन करेंगे। सबसे प्रमुख प्राथमिकता कोविड रहेगी।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार जल्दी ही हम सभी व्यापार संगठन और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेेंगे कि कैसे जनजागरूकता अभियान लाया जा सके।
क्योंकि पैनल्टी लगाना तो एक आॅप्सन है लेकिन अगर हर व्यक्ति अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझेगा और सतर्क रहेगा तो ज्यादा परेशानी नहीं आयेगी। साथ ही पोस्ट कोविड जिसमें काॅफी संख्या में लोग पहले पोजेटिव हो चुके हैं।
उनके उपर भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। महिला, बच्चों और कमजोर वर्गो के लिए त्वरित अनुसंधान एवं गुणवत्तापुर्ण अनुसंधान तो हमारी पुलिस प्राथमिकता है।
साईबर अपराधों पर मेवात रीजन के लिए एनएचए ने विशेष बीसीआईटीबी बनाई है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।