कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) शुक्रवार को लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव की अगुवाई में व्यापारियों के पक्ष में कोटपूतली नायब तहसीलदार ओम प्रकाश को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि विगत करीब दो माह से कोटपूतली में नगरपालिका मंडल द्वारा मास्टर प्लान के नाम पर कोटपूतली मैन चौराहे से नगरपालिका तिराहे तक की सड़क को 80 फुट चौड़ा व शनि मंदिर से सरदार स्कूल तक की सड़क को 60 फुट चौड़ा करने हेतु इस क्षेत्र की समस्त दुकानों मकानों , व्यवसायिक भवनों आदि को तोड़ना चाह रहे है।
जबकि इस क्षेत्र में लगभग 500 किरायेदार व दुकानदार लगभग 280 सम्पत्तियों के मालिक , लगभग 800 व्यापारी तथा लगभग 4000 व्यापार सहयोगी ( कर्मचारी ) पीड़ित है । लगभग 6500 लोग बेरोजगार होने के कगार पर है । अरबो रूपयों की सम्पत्ति नष्ट होने के कगार पर है वही खरबों रूपयों से भी अधिक व्यापारियों का सामान च लेनदेन बर्बाद व उजड़ने के कगार पर है । लोगो के भूखे मरने की नोवत आ सकती है , व्यापारियों व प्रभावितों को अलग – अलग प्रकार से डराया जा रहा है।
इस अवसर पर लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल, अभिभाषक संघ कोटपूतली के कोषाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अशोक विदारिया, जिला सचिव मुकेश गुर्जर, धर्मेंद्र योगी, कुशल विद आरिया, योगेंद्र यादव, दिनेश यादव पाथर्डी, राकेश यादव, विशंभर सैनी, राजेंद्र,रमेश चंद यादव, रोहित गुढा, शेर सिंह यादव, महिपाल यादव, राकेश चौहान ,अशोक , ब्रिजेश, अनूप, करणअहीर, अजीत यादव, धीरसिंह ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद