अलवर (दीक्षित कुमार ) नगर परिषद सभापति मुकेश सारवन ने तीनों इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की शुक्रवार को हमने इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया है।
सभापति ने तीन जगह का निरीक्षण किया है, बस स्टैंड कटला और रेलवे स्टेशन यहां पर बहुत सारी खामियां पाई गई है।
यहां पर खाना ठीक नहीं मिलता, दाल पानी की तरह बना रखी है और खाना भी ठीक नहीं है और कोई भी सफाई व्यवस्था नहीं है।
और मुकेश सारवन ने बताया अगर 2 दिन में इनकी कमियां आई तो इनका ठेका निरस्त किया जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद