अलवर (दीक्षित कुमार) शहर के करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित अकबरपुर गांव में एक 33 वर्षीय युवक को शराब पिलाकर गर्म तलवार से उसके शरीर पर
वार कर गंभीर घायल करने का मामला मंगलवार को सामने आया। अकबरपुर निवासी पंडित दिनेश ने बताया कि उसे गांव के ही तांत्रिक गिर्राज व उसके अन्य साथियों ने फोन कर अपने घर बुलाया। जहां पहले से ही वे सभी लोग शराब लेकर बैठे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे भी शराब पिलाई इसके बाद में बेहोश हो गया जिस के बाद गरम तलवार से मेरे शरीर पर वार किया। जिससे शरीर कई जगह से जल गया है।
इसी बीच परिजन जब युवक की तलाश कर रहे थे तो उसके चिल्लाने की आवाज आई तो वह वहां पहुंचे जहां दिनेश बेहोशी की हालत में बेसुध पड़ा था। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है। इधर घटना के बाद में आरोपी फरार है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर लोगों का कहना है कि जिले में पहली भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
तांत्रिक विद्या करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सामान्य चिकित्सालय पहुंची पीड़ित की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मालाखेड़ा थाने पर पीड़ित के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।
आरोपियों की तलाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है व उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद