अलवर (दीक्षित कुमार) शहर के सादगी का बास वार्ड न. 28 में पिछले लगभग दो साल से पेयजल समस्या बनी है। जिसको लेकर मौहल्ले वासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
मौहल्ले वासियों का कहना है कि हम लगभग दो साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।
दो दिन में एक बार 15 मिनट के लिए पाईप लाईनों से पानी मिलता है। लेकिन वो भी पाईप लाईनों के अंतिम छोर तक नहीं पहूॅचता है।
जिसको लेकर लोगों ने अनेकों बार जलदाय विभाग कार्यलय में शिकायत दी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
आज सुबह फिर सभी मौहल्ले वासी इकठ्ठे होकर जलदाय विभाग कार्यालय गये थे।
लेकिन वहॉ कोई नहीं मिला तो काफी देर तक इंतजार करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय पहूॅचे। जहॉ जिला कलेक्टर भी नहीं मिले तो धरने पर बैठ गये।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सात दिन का समय दिया है कि सात दिन के अन्दर समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।