खैरथल (केडीसी) लायंस क्लब खैरथल मंडी के सचिव लायन मनीष गर्ग व सह सचिव लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी द्वारा लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह होटल ग्रीनलैंड खैरथल में रविवार सांय आयोजित हुआ।
कार्यक्रम ध्वज वंदना से होकर राष्ट्रगान के पश्चात समाप्त हुआ।
स्थायी सेवा गतिविधि के लिए प्रांतीय स्थायी सेवा गतिविधि कोआॅर्डिनेटर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा ने अपने विचार रखे व स्थायी सेवा गतिविधि करने पर जोर दिया तो सदन ने सर्वसम्मति से 50 सीमेंट कि कुसीर्याँ लगाने का निर्णय लिया।
लायंस क्लब खैरथल मंडी हनुमान मंदिर पहाड़ी मंदिर में नगर पालिका खैरथल के पार्क को गोद लेकर उसका रख रखाव करेगा।
सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों को गर्म ऊनी कंबलों का वितरण करेगा।
आगामी वर्ष 2022-23 की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया।
26 फरवरी को आयोजित होने वाली सफल रीजन कॉन्फ्रेंस के लिए सभी लायन व लियो सदस्यों को जिम्मेदारी देकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
गंगापुर सिटी में आयोजित होने वाली तृतीय केबिनेट मीटिंग में जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
आतिशबाजी कर नव वर्ष का स्वागत किया गया व एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं गई।
एचडीएफसी बैंक खैरथल के शाखा प्रबंधक रूपेश गुप्ता को एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट बनने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
प्रांतीय स्थायी सेवा गतिविधि कॉर्डिनेटर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा ने रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता को शानदार सेवा कार्य करने हेतु इंटरनेशनल से आए हुए सर्टिफिकेट व पिन भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्मर्ती चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
बच्चों व महिलाओं के लिए विशेष रूप से सामुहिक खेलों का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि उमंग और उल्लास भरा माहौल ऊर्जा प्रदान करता है तथा समारोह करने कर मकसद यहीं होता है कि हम बीते हुए साल को हँसते-हँसते विदा कर सकें और हँसते-हँसते ढेर सारी खुशियों,उमंगो और नयी आशाओं के साथ नए वर्ष का स्वागत कर सकें।
अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि ऐसे पारिवारिक आयोजनों से भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर विनोद वलेचा,डॉ प्रदीप मलिक,शिव खंडेलवाल,बाबूलाल डाटा,सुभाष गोयल,नीतेश डाटा,ललित सिंघानिया,सीए ललित गुप्ता,लक्ष्मीनारायण गुप्ता,सतीश गुप्ता,पुरुषोत्तम दास गुप्ता,आजाद चौधरी,नरेंद्र अग्रवाल,जसपाल सिंह,योगेन्द्र गुप्ता,निरंजन लाल गुप्ता,लियो अध्यक्ष विपुल वलेचा,लियो नरेंद्र गुप्ता,लियो अमन खंडेलवाल,मनीष गुप्ता,उमंग गुप्ता,अभिषेक गोयल,अमन गुप्ता आदि लायन व लियो सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद