अलवर (दीक्षित कुमार ) अलवर जिला सैनी महासभा के तत्वाधान में काशीराम चैराहे स्थित कार्यालय में भारत की प्रथम महीला शिक्षिका माता सावंत्री बाई फूले की 191 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उपस्थित सर्व समाज के वरिष्ठजनों ने माता सांवत्री बाई फूले को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया।
कहा कि ऐसे कार्यो को अंजाम दें जिससे सर्वसमाज के लोग सराहना करें और समाजहित में हो।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।