कोटपूतली पावटा।(बिल्लूराम सैनी) कस्बे के राम मैरिज गार्डन में सैनी समाज की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई!
बैठक में नूतन वर्ष का स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं
आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा को लेकर चर्चाएं।
03 जनवरी माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श।
सामाजिक संगठनों की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी ने कहां की समाज के भगीरथ बंधुओ द्वारा समाज हित में एक सार्थक सोच व अंगद कदम हैं। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं।किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान की आवश्यकता है। इसके समाज के आमजन स्वयं आगे आएं।
आज के आधुनिक युग में शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है।समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देने कि अपील की गई।
समिति सलाहकार एडवोकेट ओम प्रकाश सैनी, ने बताया कि सामूहिक सम्मेलनों में शादियां कराने पर समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि समाज का बड़ा वर्ग भी इसमें सम्मिलित हो ताकि कोई भी जरूरतमंद व कमजोर परिवार अपनी नजरों में हीन व हास का पात्र न महसूस करे। समाज में फैली रूढ़िवादी कुरीतियों को रोकथाम हेतु मिटाने का आह्वान किया !उपस्थित समाज बंधुओं ने अपने अपने समाज उत्थान पर विचार किये।
भाकरी से बाबूलाल सैनी, उपसरपंच बलराम सैनी,
गोकुल राम सैनी खेलना, बानसूर से हजारी लाल सैनी टसकोला से देवकरण सैनी ,कैलाश चंद सैनी, प्रागपुरा रामजीलाल एसएसओ साहब, सुरेश, सुरेश सैनी, रणजीत सैनी, ललाना से रामेश्वर सैनी, सरदारमल सैनी,उपसरपंच बलराम सैनी, बानसूर से हजारीलाल सैनी, दातिल से प्रह्लाद सहाय सैनी,
कान्हा से अध्यक्ष पप्पू राम सैनी, सिंबू दयाल सैनी, सुवालाल सैनी,भैरू राम सैनी,आतेला से एडवोकेट ओम प्रकाश सैनी
बजरंग बागड़ी ख्याली राम सैनी, मोटूराम सैनी,महेश सैनी, शीशराम सैनी, कैलाश चंद सैनी,कोटपूतली से महात्मा फुले ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री बिल्लूरामसैनी,तहसील अध्यक्ष अजय सैनी, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश तोदवाल,उपाध्यक्ष मनोज सैनी,नगर अध्यक्ष खेताराम सैनी, सैनी सभा कोटपूतली उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी,एड योगेश सैनी सचिव, रामसिंह सैनी कोषाध्यक्ष,देशराज सैनी,
महात्मा फुले ब्रिगेड टीम कारोली अध्यक्ष झब्बुराम सैनी एडवोकेट बनवारीलाल सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भीमाराम सैनी, गिर्राज सैनी, मुरारी लाल सैनी, मोतीराम सैनी निरंजन लाल सैनी , नरेश सैनी , मदन लाल सैनी, जगदीश सैनी खेमजी, नगर अध्यक्ष रणजीत सैनी विराटनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह पाथराण, आदि समाज बंधुओ की उपस्थिति हुई।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।