कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) आदर्श नगर सैनी सभा के पास टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर आदर्श नगर सैनी सभा भवन के पास पानी भरा भरा हुआ है और यहां पर 3 वार्डों की सीमा लगती है जिसे कि वार्ड वासियों कोदिक्कत सामना करना पड़ता है और यहां के वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 12 की सीमाएं लगती हैं और वार्ड नंबर 7 के पार्षद सीता राम ने बताया कि हमने वार्ड की समस्याओं को EO फतेह सिंह मीणा और चेयरमैन को अवगत कराया हैं
लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है लेकिन वार्ड वासियों को कहना है की हम समस्या तो वॉर्ड पार्षद को बता देते हैं लेकिन समाधान नहीं होता समस्या वैसे-वैसे बनी रहती है यह यह कह के पल्ला झाड़ लेते हैं दो से 3 दिन में ठीक हो जाएगी लेकिन समस्या वैसे-वैसे बनी रहती है
नालियों की सफाई और मरम्मत समय पर नहीं होने के कारण रोड पर नालियां और अवरुद्ध हो चुकी है जिसे कि पानी सड़कों पर और गलियों में भर जाता है जिसे कि आने जाने में बुजुर्ग लोगों महिलाओं को दिक्कत होती है
और आम जन लोग भी प्रभावित ही हो रहे हैं हैं लोगों को आना जाना मुश्किलों गया है
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद